
सासाराम (रोहतास) भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं कांग्रेस नेता कृष्ण मूर्ति ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से बिहार में हो रहे कालाबाजारी को रोकने का आग्रह किया है। बिहार में हो रहे कालाबाजारी की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि वे हमारे इस उद्बोधन को अन्यथा नहीं लेते हुए इस मामले में कार्रवाई करेंगे। चूंकि इस नवगठित सरकार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है तो हर कांग्रेसी का नैतिक कर्तव्य बन जाता है कि मुख्यमंत्री को बिहार की वास्तविकता से परिचय करायें ताकि यह सरकार जन-मानष में उपहास का विषय न बन जाए। आगे मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कृष्ण मूर्ति ने कहा है कि कालाबाजारी के उनके वक्तव्य का सत्यापन बिहार सरकार के सतर्कता विभाग से करा सकते हैं जो विभाग मुख्यमंत्री के पास ही है जैसा कि हमें मिडिया से ज्ञात हुआ है। आगे कृष्ण मूर्ति ने मुख्यमंत्री के उस वक्तव्य का स्वागत किया है जिसमें उन्होंने 20 लाख रोजगार देने की घोषणा की है। साथ ही कृष्ण मूर्ति ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री कालाबाजारी खत्म करने में सफल होते हैं तो इसका सीधा लाभ बिहार की संपूर्ण जनता (जो शायद 14 से 16 करोड़ हैं जिसकी ठीक – ठीक जानकारी मेरे पास नहीं है) को पहुंचेगा क्योंकि कालाबाजारी खत्म करते ही स्वाभाविक रूप से महंगाई का ग्राफ नीचे जाने लगेगा। कृष्ण मूर्ति ने मुख्यमंत्री से आगे आग्रह करते हुए कहा है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मंहगाई के खिलाफ लड़ाई पूरे देश में लड़ रही है और हमें सरकार के स्तर पर आपसे सहयोग की अपेक्षा है। कृष्ण मूर्ति ने मुख्यमंत्री से आगे कहा कि महंगाई कम होते ही बिहार सरकार के बजट पर भी बोझ कम पड़ेगा