
करगहर (रोहतास) थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरसिया गांव में सोमवार की रात्रि आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना की जानकारी खुद घरवालों ने दी। आजादी का जश्न मना कर सभी हारे थके परिवार सोमवार की रात्रि में 9:00 बजे के लगभग परिवार एक साथ बैठ कर आराम से खाना खाएं। उसके बाद टीवी देखें कुछ देर बाद घर के सारे परिवार अपने अपने कमरे में सो गए। फिर लगभग 12:30 बजे के आसपास सोए हुए अवस्था में ही घर के बिजली मीटर के पास कटे हुए तार के कारण किसी तरह से अचानक आग लग गई। आग की ताप और धुंआ इतनी तेज थी कि लोगों को बेचैनी हो गई। अचानक बेचैनी से नींद खुला तो देखें कि पूरा घर धू-धू करके जल रहा है। फिर किसी तरह से दौड़कर आनन-फानन में घर का परिवार शुभम कुमार साथ में उसके पिता छत पर गए और खूब जोर जोर से शोर मचाए थाने में भी फोन किए तब आसपास के लोग जुटे आग का लपट देखकर लोग दंग रह गये। परिवार, मोहल्ले के लोग तथा मौके पर पहुंचे। करगहर पुलिस के द्वारा मिलकर समरसेबल पाइप से आग बुझाई गई।
मामले की जानकारी करगहर थाना को रात में ही दे दी गई थी। जानकारी पाते ही करगहर पुलिस दमकल के साथ वहां पहुंची ग्रामीणों परिवारों और पुलिसकर्मी के द्वारा आग बुझाया गया। घर के मालिक सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि हम मेहनत मजदूरी करके 4 बच्चे पत्नी सहित मां का भी खर्च चलाते हैं। परंतु कुदरत को यह मंजूर नहीं था आग लगने से 30000 का कपड़ा, बर्तन, कंबल, रजाई, पंखा जल गया। यहां तक की आग इतनी तेज थी की छत में लगे दो पटिया भी टूट गया अब रो-रोकर परिवार वालों का बुरा हाल है।