डेहरी आन सोन ( रोहतास ). जमुहार स्थित बाबा गणिनाथ महाविद्यालय के इंटर इकाई के तीन शिक्षक व चार शिक्षकेतर कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति उपरांत बुधवार को विदाई दी गई। प्रभारी प्राचार्य राजगृह गुप्ता ने सेवानिवृत्त शिक्षक और कर्मचारियों के महाविद्यालय के निर्माण व विकास यात्रा में किए गए योगदान की चर्चा की । कहां की सेवानिवृत्त कर्मचारियों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता । उन्होंने सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों प्रोफेसर मणिमाला सिन्हा, प्रो रास बिहारी सिंह, प्रो पंचानंद सिंह, शिक्षकेतर कर्मचारी शंभूनाथ सिंह, उमाशंकर विश्वकर्मा, भरत प्रसाद, राम तालिका सिंह को अंग वस्त्र और माला देकर विदाई दी। कहा कि रिटायरमेंट की जिंदगी की शाम नहीं बल्कि नई पारी की शुरुआत होती है ।शिक्षक मुश्किलों रहकर भी स्वयं दीप दीपक बनने पर जोर देकर अंतर्मन में चमक पैदा करता है। सीखने की ललक की अलख जगाता है।उन्होंने सभी स्वास्थ्य व उज्वल भविष्य की कामना की । विदाई समारोह की अध्यक्षता चंद्रिका प्रसाद गुप्ता ने किया।
मौके पर महाविद्यालय के प्रो कृष्ण प्रताप प्रभाकर, प्रोफ़ेसर अजय कुमार, ललिता कुमारी, प्रोपुष्पा सिन्हा ,योगेश पटेल, अविनाश कुमार, तुलसी मिश्रा, राम अवतार गुप्ता समेत सभी शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे।