
संवाददाता, तिलौथू (रोहतास)। रोहतास जिले के तिलौथू स्थित राधा शांता कॉलेज में आयोजित एनसीसी कैंप के दौरान आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई। बिहार बटालियन के द्वारा आयोजित सीएटीसी कैंप में शुक्रवार को एसडीआरएफ और एनसीसी उड़ान की टीम ने आकर कैडेट्स प्रशिक्षण दिया। इस दौरान एसडीआरएफ की टीम ने आपदा प्रबंधन से बचाव के बारे में जानकारी साझा की। बताया कि दुर्घटना की स्थिति में घायल व्यक्ति का कैसे प्राथमिक उपचार करना है। जबकि एनसीसी उड़ान की टीम ने सड़क दुर्घटना की गंभीरता को बताते हुए ऐसे समय में किए जाने वाले उपचार के बारे में पूरे उदाहरण के साथ समझाया।
प्रशिक्षकों ने कहा कि इससे जीवन में अगर विपरित परिस्थिति का सामना करना पड़े तो समाज और राष्ट्रहित में कैडेट खड़े हो सकें। 42 वें बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर की अध्यक्षता में टीसी के लिए चयन किया गया। इसके अलावा खेलकूद में फुटबॉल और खोखो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।