
नासरीगंज (रोहतास) नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पीएचसी सह रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण बीडीओ मो०जफर इमाम ने किया। निरीक्षण के दौरान जेनरल वार्ड, मरीजो के लिए बेड, दवा, एम्बुलेंस, आउट डोर, प्रसव कक्ष, इमरजेंसी वार्ड, दवा वितरण काउंटर, दवा संधारण भंडार, ऑक्सीजन, चिकित्सक, एएनएम सहित अन्य सुविधाओं की जांच की। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने कहा की अस्पताल में सभी डॉक्टर, नर्स, स्टाप लोग अपनी ड्यूटी के दौरान मौजूद थे।अस्पताल में सात मरीज भर्ती थे तथा सात मरीजों का प्रसव भी हुआ था।सभी मरीजों से खान-पान सहित अस्पताल की सुविधाओं के बारे में पूछा गया।
मरीजों ने बताया कि अस्पताल में अच्छी सुविधा मिल रही हैं। किसी प्रकार की कोई कमी महसूस नहीं हो रही हैं।अस्पताल में एम्बुलेंस व पर्याप्त मात्रा दवा की सुविधा उपलब्ध थी। अस्पताल में साफ सफाई, बिजली, पानी, बेड की व्यवस्था सही पाई गई। एक इमरजेंसी रूम में एसी लगी हुई हैं। एक दो और कमरों में एसी लगाने की जरूरत हैं ताकि इमरजेंसी पीरिएड के लिए सही हो जाएगा। अस्पताल में ऑक्सीजन है लेकिन और ऑक्सीजन की जरूरत हैं। बीडीओ ने कहा कि अस्पताल की कमियों को दूर करने के लिए सामान्य क्रय करने के लिए ब्लॉक से दस लाख सैंतीस हजार रुपये दी गई हैं। जिससे कई कमियां दूर की गई हैं जो भी कमियां अभी भी है उसको दूर करने के लिए प्रभारी को बोला गया हैं। ताकि कोविड जैसी महामारी आने पर अस्पताल में कोई कमी ना रहे। मरीजों को सभी तरह की सुविधाएं मिल सके।
उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से पूछा कि कोविड-19 से निपटने के लिए क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं। उन्होंने सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं उप केंद्रों को नियमित खुले रखने के आदेश दिए। ताकि अस्पताल हर तरह से कोविड जैसी महामारी से निपटने के लिए तैयार रहे। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० एन० के० आर्या से इमरजेंसी वार्ड में और अधिक एसी, वेंटीलेटर और ऑक्सीजन लगाने की बात कही। इस मौके पर एचएम अनिल कुमार, पीएचएसी के चिकित्सक, एएनएम समेत कई कर्मी मौजूद रहे।