
करगहर (रोहतास) थाना क्षेत्र ग्राम सज्जन डी हरा निवासी राजेश पासवान को करगहर पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर ही ली। घटना के संबंध में करगहर थाना अध्यक्ष नरोत्तम चंद्र ने बताएं कि पुलिस को चकमा देकर छापामारी के दौरान 13 जून को भाग गया था जबकि इसका एक सहयोगी सत्येंद्र यादव पकड़ा गया था। उसी समय से शराब कारोबारियों की अड्डे खंगालने में बुधवार की रात्रि छापामारी कर बड़ी मशक्कत के बाद इसे अपने गांव सज्जन डी हरा से ही गिरफ्तार किया गया है जिसके पिता का नाम सुदामा पासवान है जिस पर दायर किया गया मध निषेध मुकदमा के आलोक में भिन्न-भिन्न धाराओं के साथ जेल भेजा गया।