
डेहरी ऑन सोन. जिले के दरिहट थाना क्षेत्र के पडुहार गांव के
महादेव रिसोर्ट के सामने पेट्रोल पंप के पास सोमवार देर शाम नासरीगंज-डेहरी मुख्य मार्ग पर मोटरसाइकिल और कार के आमने-सामने भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की
घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल है।
थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि डेहरी नासरीगंज मुख्य मार्ग पर पडुहार गांव के पास नासरीगंज की ओर से आ रही अज्ञात वाहन और मोटरसाइकिल मैं आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गई।
घटना में सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संबल बिगहा निवासी स्व जेवठन राम के पुत्र रामपति राम 35 वर्ष के रूप में हुई है, जबकि घायल व्यक्ति ग्राम गोही निवासी स्व रमुन राम के पुत्र चुमन रामबताए जा रहे हैं।
मृतक और घायल दोनों रिश्तेदार हैं जो निजी काम से अमियावर से लौटने के क्रम में माँ शीला फ्यूल्स पंप पर मोटरसाइलकल में तेल लेने के बाद बाहर निकल रहे थे तभी सामने से आ रही अज्ञात महिंद्रा जाइलो वाहन अनियंत्रित होकर हीरो हौंडा सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल संख्या
बीआर 24डी 5488 मे जोरदार टक्कर मार दिया।
जिससे सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संबल बिगहा निवासी स्व जेवठन राम के पुत्र रामपति राम 35 की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि घायल ग्राम गोही निवासी चुमन राम को पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार किया गया।
हालांकि मोटरसाइकिल में धक्का मारने वाला अज्ञात वाहन भागने में कामयाब रहा।
वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मंगलवार को सदर अस्पताल भेज दिया गया जिसके बाद शव को परिजनों को सौप दिया जाएगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना में मृतक का एक पुत्र और तीन पुत्री है। सूचना मिलते ही घर एवं गांव में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।