
सासाराम (रोहतास) पंचित केसरवानी वैश्य सभा सासाराम नगर की चुनाव गांधीनीम कार्यालय में संपन्न हुआ। बिहार प्रदेश से आए दो पर्यवेक्षक जे पी केसरी जहानाबाद और सुरेंद्र केसरी मोहनिया के द्वारा चुनाव संपन्न कराया गया। पर्यवेक्षक ने बताया कि पंचित केसरवानी वैश्य सभा सासाराम नगरसभा की चुनाव में अध्यक्ष पद पर श्री संजय कुमार केसरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बिहार प्रदेश महामंत्री श्री अस्थामा जी के भाई अनिल कुमार केसरी को 28 वोट से हराया टोटल वोट संजय केसरी को 73 और अनिल केसरी को 45 वोट आया। वही महामंत्री पद पर विनय प्रसाद केसरी मोहल्ला खिलनगंज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विकास कुमार केसरी को 22 वोट से हराया टोटल वोट विनय को 70 एवं विकास जी को 48 वोट मिला कोषाध्यक्ष पद पर श्री राकेश कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुनील कुमार को 51 वोट से हराया टोटल वोट राकेश जी को 84 एवं सुनील कुमार को 33 वोट मिला आगे भवन प्रभारी रविंद्र केसरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संतोष केसरी को 29 वोट से हराया टोटल वोट रविंदर केसरी को 73 मिला एवं संतोष केसरी को 44 यहां 125 वोट की वोटिंग की संख्या थी जिसमें 119 वोट पोल हुआ इस तरह से सासाराम नगर सभा के चुनाव की प्रक्रिया पूरी हुई। बिहार प्रदेश से आए दो पर्यवेक्षक अपने कार्य को बखूबी निर्पेक्षता के साथ निभाया इसके लिए बिहार प्रदेश के अध्यक्ष एवं उनके कार्यकारिणी के सभी सदस्यों एवं बिहार प्रदेश सभी केसरवानी बंधुओं को मनीष केसरी,अमर केसरी, रंजन केसरी, सोनू केसरी, अनिल केसरी, विकास केसरी, विशाल केसरी सहित अन्य लोग मौजूद थे सभी लोगों ने बधाई दी।