सासाराम (रोहतास) नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जमुहार रोहतास के नाक कान गला रोग विभाग में एक 13 वर्षीय बालक कालू शाह के नाक से 10 सेंटीमीटर लंबा एवं 5 सेंटीमीटर चौड़ा मांस का टुकड़ा निकाला गया है। विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नीलकंठपुर गांव का उक्त बालक पिछले 3 वर्षों से बहुत ही मुश्किल से सांस ले पाता था तथा उसका दाहिना नाक हमेशा बंद रहता था। इस कारण उसे भारी परेशानी होती थी। कई जगह पर उपचार कराने के बाद जब उसे राहत नहीं मिली तो नारायण मेडिकल कॉलेज के नाक कान गला रोग विभाग में उसके अभिभावक बच्चे को लेकर आए। विभाग के चिकित्सक डॉ चंद्रकांत दिवाकर ने सीटी स्कैन जांच द्वारा यह निष्कर्ष निकाला कि उक्त मरीज के नाक में एन्ट्रोकोनल पौलिप हो गया है जिसे ऑपरेशन करके ही बाहर निकाला जा सकता है। इसके बाद डॉ दिवाकर ने अपने सहयोगी डॉ अन्किता सिन्हा, डॉक्टर भाव्या शरन्यम,डाक्टर रितिका राज तथा नाक कान गला विभाग के निश्चेतक टीम डॉक्टर आरके चौबे, डॉ हिमांशु कुमार एवं डॉ स्वाति सिंह की टीम ने उक्त मरीज का ऑपरेशन करके उसे परेशानी से निजात दिलाया।ऑपरेशन के बाद नरेश पूरी तरह स्वस्थ है एवं शीघ्र उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।