
आईआरसीटीसी केस में राबड़ी देवी के साथ हैं चार्जशीटेड, केस हाईकोर्ट में लंबित
23 की उम्र में 53 संपत्ति के मालिक कैसे बन गए तेजस्वी?
पटना : भाजपा के राज्यसभा सदस्य और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते हैं कि उनकी सरकार में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आईआरसीटीसी केस में जल्द से जल्द जेल चले जाएं। उन्होंने कहा कि आईआरसीटीसी केस में तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी चार्जशीटेड हैं और केस हाईकोर्ट में लंबित है।
भाजपा से जदयू का टूटने के बाद सुशील मोदी लगातार नीतीश कुमार और उनकी महागठबंधन सरकार पर हमले कर रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि बुधवार को नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा कि आईआरसीटीसी घोटाला केस में पांच साल में कुछ नहीं हुआ, जिसका मतलब ये है कि वो चाहते हैं कि इस केस में एक्शन हो और तेजस्वी यादव जल्दी से जेल जाएं। उन्होंने कहा कि इस केस में ट्रायल जल्द ही शुरू होगा और तब फिर ये लोग कहेंगे कि उनको फंसाया जा रहा है।
सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव की संपत्ति पर सवाल उठाते हुए कहा कि 23 साल की उम्र में बिना किसी नौकरी और व्यापार के तेजस्वी कैसे 53 संपत्तियों के मालिक बन गए। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की एक दर्जन से ज्यादा संपत्ति बेनामी कानून में जब्त हो चुकी है लेकिन अब तक कोई सफाई नहीं आई है। उन्होंने तेजस्वी को चुनौती दी कि अगर दम है तो अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दें।
नीतीश कुमार पर भी किए तीखे हमले
भाजपा सांसद सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार पर भी तीखे हमले बोले। उन्होंने कहा कि जब लालकृष्ण आडवाणी को भाजपा ने पीएम प्रत्याशी बनाया था तो नीतीश कहते थे कि भाजपा क्या कर रही है…क्या आपको आडवाणी के नाम पर वोट मिलेगा? जब 2009 में सरकार नहीं बना सके तो खिल्ली उड़ाते थे कि उन्होंने तो पहले ही कहा था।
मुझ पर बोलने से उनका कुछ अच्छा होता है तो अच्छी बात : नीतीश
वहीं, जब सुशील मोदी के आरोपों पर मीडिया ने नीतीश कुमार से सवाल किया था तो उन्होंने कहा कि वो पुराने मित्र हैं, अगर मुझ पर बोलने से उनका कुछ अच्छा होता है तो अच्छी बात है।