
इंद्रपुरी (रोहतास) क्षेत्र के चकन्हा पंचायत भवन पर शनिवार को ग्राम कचहरी की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता सरपंच मालती देवी ने की। मुख्य सड़क से पंचायत भवन तक आने जाने के लिए रास्ता बनाने की मांग सामूहिक रूप से पंचों ने किया। इसके अलावा पंचायत भवन की चहारदीवारी कराने की भी मांग प्रखंड विकास पदाधिकारी डेहरी से की गई। खासकर महिला जनप्रतिनिधियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मौके पर उपसरपंच सुरेंद्र सिंह, बड़ीहा गांव के वार्ड नंबर 2 के पंच आनंद कुमार पांडेय, न्याय मित्र रमाकांत दुबे, न्याय सचिव उपेंद्र मिश्रा, फुल कुमारी देवी, निर्मल पांडेय, मंजू देवी, उषा देवी, भागीरथी देवी, प्रभादेवी, प्रमोद कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित हुए।