
डेहरी के बसंत उत्सव की गूंज- झंकार, पूरे देश में फैली सुगंध
श्री रानी सती दादी जी का त्री दिवसीय भाद्रपद महोत्सव संपन्न
डेहरी आन सोन (रोहतास)
श्री राणी सती दादी जी का त्रि दिवसीय भाद्रपत महोत्सव में आए बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के प्रादेशिक अध्यक्ष महेश जलान ने कहा कि मैं दादी जी के आशीर्वाद तथा पवन झुनझुनवाला के सहयोग से बिहार प्रांत का अध्यक्ष बन सका. पूरे बिहार में मारवाड़ी सम्मेलन की162 शाखाएं हैं मैं सारी शाखाओं में जाता हूं उनकी बातों समस्याओं को सुनता हूं साथ ही सम्मेलन के कार्यक्रम की योजना बनाता हूं तथा उनकी बातों को अपने लोगों तक पहुंचाता हूं, इसी क्रम में दादी के दरबार में 150 वां यात्रा है। उन्होंने कहा कि बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा डेहरी डालमियानगर अध्यक्ष पवन झुनझुनवाला शिकायत भरे लहजे में कहा की दादी ने तुमको प्रदेश अध्यक्ष बनाया तुमने डेहरी के लिए क्या किया, मैं इनको जवाब नहीं दे सकता दिया भी नहीं. लेकिन डेहरी में होने वाले कार्यक्रम ने पूरे समाज के लिए एक उदाहरण पेश किया है. इस मौके पर समाजसेवी पवन झुनझुनवाला को बिहार गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया.
भजन किर्तन संध्या व ज्योति जागरण का आयोजन
दादी का मंगल पाठ करने के लिए जयपुर के प्रसिद्ध मंगलपाठ वाचीका मंजू शर्मा एवं कुलदीप निर्मल दादी के मंगल पाठ भजन संकीर्तन का कार्यक्रम के लिए कोलकाता के सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक ओम कुलथीया, आयुष त्रिपाठी, आकाश पोद्दार एवं गिरिडीह से आकाश , इसके साथ ही भाष्कर द्वारा मनमोहक झांकी भजन के दौरान प्रस्तुति की गई। महोत्सव को सफल बनाने के लिए बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा डेहरी डालमियानगर के अध्यक्ष पवन झुनझुनवाला ने सारे सदस्यों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष महेश जलन वरीय उपाध्यक्ष संगठन दरभंगा के नीरज खेड़िया, महामंत्री पटना योगेश तुलसियान, सदस्यता प्रभारी दरभंगा जीवद कनोडिया एवं श्री रानी सती महिला मंगल समिति की मीना झुनझुनवाला, संत शर्मा, , कमल डालमिया, चंदन शर्मा, पिंकू कंदोई, गोपाल पौदार, गौरव सर्राफ, मोहित अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, अमित हजारीका, किशन हजारीका, श्रवण कुमार अटल, अर्जुन केसरी, , नेहा अग्रवाल, बिना मेहरीवाल, पुष्पा अग्रवाल, पूजा हजारीका, पूजा सर्राफ, बबीता शर्मा, रीता शर्मा, पूजा शर्मा, नीतू देवणीया , बबीता अग्रवाल, सोनी अग्रवाल, रुचिका अग्रवाल समेत कई प्रांतों एवं कई जिलों से आए हजारों की संख्या में महिला पुरुष दादी जी के भक्त उपस्थित थे।