
डेहरी ऑन सोन (रोहतास) आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में नेशनल एसोसिएशन ऑफिस स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया के 8 वां स्थापना दिवस के मौके पर डेहरी के अब्दुल कयूम अंसारी टाउन हॉल डेहरी में 10 सितंबर शनिवार को 11:00 बजे दिन से जिला स्तरीय सर्वेक्षित फुटपाथ दुकानदारों का अधिकार सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए डेहरी डालमियानगर शहर स्तरीय फुटपाथ विक्रेता संघ टीएलएफ डेहरी- डालमियानगर के अध्यक्ष अब्दुल कलाम आजाद ने बताया कि इस कार्यक्रम में सम्मेलन का मुख्य अतिथि व उद्घाटनकर्ता के रूप में बिहार सरकार के अल्पसंख्यक व कल्याण मंत्री जनाब मो. जमा खां होंगे। वहीं मुख्य वक्ता के रूप में एन ए एस भी आई दिल्ली के समन्वयक एवं अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। इसके अलावा संघ के सभी पदाधिकारियों सहित काफी संख्या में फुटपाथ विक्रेता संघ के लोग मौजूद रहेंगे। जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही है।