
करगहर (रोहतास) थाना क्षेत्र के भिन्न-भिन्न गांव से करगहर पुलिस ने बुधवार के दिन अलग-अलग 5 गांव से छापामारी कर छ: पियक्कड़ को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर ली। करगहर थाना अध्यक्ष नरोत्तम चंद्र ने बताया कि नशे की हालत में सहुआड निवासी सोभनाथ सिह उम्र 51 वर्ष पिता जंग बहादुर सिंह थाना करगहर जिला रोहतास के रहने वाले हैं। वही दूसरा शराबी विनोद सिह उम्र 45 वर्ष पिता रघुनंदन सिंह ग्राम गोखुलपुर थाना करगहर जिला रोहतास के निवासी है। नंबर 3 कैलेंदर साह उम्र 50 वर्ष पिता सीताराम साह ग्राम गोखुलपुर थाना करगहर जिला रोहतास के रहने वाले हैं। नंबर 4 जहांगीर अंसारी उम्र 30 वर्ष पिता मोहम्मद रफीक अंसारी ग्राम सुअरा थाना नोखा जिला रोहतास के बताए जाते हैं। नंबर 5 मुकेश कुमार उम्र 30 वर्ष पिता रामचंद्र प्रसाद ग्राम जाखिनी थाना नोखा जिला रोहतास के रहने वाले हैं तथा नंबर 6 अनुज सिंह उम्र 40 वर्ष पिता लाल बहादुर सिंह ग्राम निमिया थाना अगरेर जिला रोहतास के निवासी है।
शराब के नशे में धुत सभी शराबियों को पता है कि बिहार में शराबबंदी का दौर चल रहा है इसके बावजूद भी बिना परवाह किए शराब के नशे में भूत होकर आराम से बेपरवाह घूम रहे थे। जिसे करगहर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर ही ली। शराबियों पर मध निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा कर जेल भेजा गया।