डिजिटल टीम, सासाराम। शिक्षक दिवस के मौके पर सोमवार को सासाराम के एसपी जैन कॉलेज के बीसीए डिपार्टमेंट के छात्रों ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ गुरुचरण सिंह ने की। मौजूद अतिथियों ने सर्वप्रथम द्वीप प्रज्वलित किया। जिसके बाद सभी छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर केक काटा। इस मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि शिक्षक और छात्रों का संबंध अनमोल होता है। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने कहा कि छात्रों के भविष्य को गढ़ने का महत्वपूर्ण कार्य शिक्षक ही करते हैं। करियर को बेहतर बनाने के लिए छात्रों के साथ संवाद की एक विशेष परिपाटी को विकसित करना चाहिए। इस मौके पर प्रोफेसर राजेश कुमार सिंन्हा ने गुरू और शिष्य के बीच के संबंध पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन बीसीए विभाग के अध्यक्ष रामचंद्र सिंह ने किया।
बीसीए विभाग की मेरी जागृति, अजीत कुमार गुप्ता ने भी संबोधन किया। मौके पर नेहा कुमारी, दिव्य प्रकाश, हरिओम, अतुल, नंदनी, सोनाक्षी, अभिषेक, ऎभत, लोकेश, अंकित, नीतीश सुरभि, मुक्ता, सुशांत, प्रशांत, प्रताप, अनामिका और प्रियांशु सहित बड़ी संख्या में छात्र, छात्राएं मौजूद रहे।