डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी के नारायणपुर में चल रहे निःशुल्क फिजिकल एकेडमी के सात अभ्यर्थियों ने बिहार पुलिस की बहाली में सफलता हासिल की है। जिसमें संतोष कुमार (नावागढ़,रोहतास), दीपू कुमार- अमझोर, निशु कुमारी(सबदला), स्मृति कुमारी(अर्जुन बीघा), नीतू कुमारी(चाकन्ह बीघा), प्रेमशीला देवी (ब्राइचा,नौहट्टा) और पप्पू कुमार(औरंगाबाद) शामिल है। इसके साथ ही बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली काजल कुमारी(दहाउर), काजल कुमारी(रामडीहरा), सुषमा कुमारी(भगवान बीघा), सोनम कुमारी (भगवान बीघा) औऱ गीतांजलि कुमारी(बकनउरा) को भी सम्मानित किया गया। जिन्हें आज एक कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी धर्मू चौधरी ने सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने यह कहा कि अभ्यास के लिए बेहतर ग्राउंड की व्यवस्था की जाएगी।
जिन्हें आज एक कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी धर्मू चौधरी ने सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने यह कहा कि उन्होंने मौजूद प्रतिभागियों को कहा कि अभी मैने जिस ग्राउंड की व्यवस्था की है उसमें और बेहतर व्यवस्था किया जाएगा. इसके लिए मैं पूरी तरह वचनबद्ध हूं. साथ ही कहा कि जिले औऱ प्रदेश के सफल अभ्यर्थियों को सम्मानित करने का सिलसिला जारी रहेगा. सभी बच्चे जिले का नाम रौशन करें यही कामना है। उन्होंने कहा कि एक वर्ष पूरा होते-होते अब तक 22 अभ्यार्थियों ने सफलता हासिल किया। इस मौके पर फिजिकल ट्रेनर अक्षय कु0सिंह और शिक्षक राजीव कुमार ने बच्चों के साथ केक काटा।