सासाराम (रोहतास) ह्यूमैनिटी वेलफेयर काउंसिल द्वारा प्रोजेक्ट एनिमल लाइफ का शुभारंभ किया गया। जिसका मकसद है समाज में जानवरों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाना और उनके उत्थान के विषय में विचार विमर्श करके एक अच्छी योजना बनाना।
इसके तहत इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गोपाल नारायण यूनिवर्सिटी के छात्र पूर्विका, शिवानी व राहुल ने अहम भूमिका निभाई। इन्होंने ही शहर में प्रोजेक्ट के अंतर्गत रिसर्च वर्क किया और इस कार्यकर्म को इसके मकसद तक पहुंचाया। इस कार्यकर्म में अर्जुन सिंह (गौरिया मैन), प्रदीप कुमार रावत (निरीक्षक अधिकारी आर पी एफ), आशीष कौशिक (फाउंडर द अनडिस्कोवर्ड), डा. राजीव (वेटनरी) आदि मेहमान मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के समर्पण में बाल विकास विद्यालय, स्कॉटिश सेंट्रल स्कूल, ए. बी. आर. फाउंडेशन स्कूल, इंडियन पब्लिक स्कूल, आदर्श क्लासेज, संत जोसेफ स्कूल, नारायण वर्ल्ड स्कूल पहुंचे। इंटर स्कूल स्पीच कंपीटीशन (विषय एनिमल राइट्स मैटर्स) में प्रथम पुरुष्कार इंडियन पब्लिक स्कूल की छात्रा जिज्ञासा ने प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर स्कॉटिश सेंट्रल स्कूल की साक्षी रही, वही तीसरे स्थान पर बाल विकास की हर्षिता रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता ह्यूमैनिटी वेलफेयर काउंसिल के डायरेक्टर मनी राज सिंह कर रहे थे।
पशुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ उठाई गई आवाज
Leave a comment