
* वर्षों से फरार चल रहे नामजद अभियुक्त को करगहर पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस को मिली बहुत बड़ी सफलता
करगहर (रोहतास) स्थानीय थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर मेडिकल दुकान पर बैठे बहुजन समाज पार्टी के नेता एवं बिहार प्रदेश महासचिव झुनीलाल चौधरी को अपराधियों ने दिनदहाड़े निडर होकर ताबड़तोड़ गोलियों से छलनी कर दी थी। जिसके चलते घटनास्थल पर ही उनकी जीवन की लीला समाप्त हो गई थी। इधर रोहतास जिला के पुलिस और करगहर थाना के थाना अध्यक्ष कांड संख्या 168/17 दिनांक 15/6/ 2017 धारा 302 /34 एल पी सी 27 आर्म्स एक्ट में शामिल अभियुक्त राहुल शुक्ला उम्र 25 वर्ष पिता स्वर्गीय विजय शंकर शुक्ला ग्राम शुकुल पिपरा थाना मोहनिया जिला कैमूर भभुआ को करगहर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापामारी कर अपराध जगत में कदम रखने वाले शामिल अभियुक्त राहुल शुक्ला को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने के बाद लगातार पुलिस पूछताछ में लगी हुई है। गिरफ्तार युवक का नाम राहुल शुक्ला है जो अपराध के जगत में कदम रखा और इसका अपराधिक इतिहास भी बन चुका है। जो राजपुर थाना कांड में शामिल है एवं सासाराम नगर थाना कांड में फरार चल रहा था। करगहर पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली। रात दिन ताबड़तोड़ छापामारी कर दिनदहाड़े गोली चलाने वाले अभियुक्त को ढूंढ निकाली।