
करगहर (रोहतास) पूर्व प्रखंड प्रमुख के मातमपुर्सी करने पहुंचे बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिता देवी ने उनके
परिवार से मुलाकात की। उन्होंने यह भी बताया कि संकट की घड़ी में हम सभी लोग आपके साथ हैं। वे जात पात से हटकर साफ सुथरा पारदर्शी राजनीति करने वाले थे। उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता है। इस संकट की घड़ी में परिवार से मुलाकात कर लोगों ने कहा कि आप हिम्मत से काम लीजिए। हम सभी सरकार से मांग कर रहे हैं कि जितना जल्द से जल्द हो सके अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए।