* 25 विकलांग छात्रों को बांटा गया ट्राई साइकिल व व्हीलचेयर
डेहरी ऑन सोन (रोहतास) प्रखंड संसाधन केंद्र डालमियानगर में सभी तरह के दिव्यांग छात्रों एवं अस्थि दिव्यांग, दृष्टि दिव्यांग, मानसिक दिव्यांग एवं सुनने दिव्यांग छात्रों को विद्यालय आने-जाने एवं पढ़ाई करने में सहायता हेतु विभिन्न प्रकार के आवश्यक एवं सहायक उपकरणों का वितरण सोमवार को जिला समावेशी प्रभारी सह समन्वयक जगदीश राम के नेतृत्व में किया गया। वही 2021- 22 के लिए दिव्यांग छात्रों के मूल्यांकन जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 100 से ज्यादा दिव्यांग बच्चों की सर्टिफिकेट जांच एवं कागजात बनाए गए. जिसमें अस्थि विकलांग की संख्या 42 दृष्टिबाधित विकलांग की संख्या-18 तथा कान से सुनने वाले विकलांग की संख्या- 40 थी। जिन्हें डॉक्टरों के सर्टिफिकेट के अनुसार ट्राई साइकिल का वितरण किया जाएगा। इस कैंप का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने करते हुए बताया कि क्षेत्र के छात्र छात्राओं को साइकिल खरीदने के लिए शैक्षणिक सत्र 2020 -2021 के अंकित कुमार उम्र 16 वर्ष रजनीश शर्मा उम्र 8 वर्ष धीरज कुमार उम्र 15 वर्ष शिवानी कुमारी उम्र 12 वर्ष नेहा कुमारी उम्र 15 वर्ष सहित शरीर रूप से विकलांग कुल 25 बच्चों को ट्राई साइकिल और व्हील चेयर साइकिल दिया गया जिसमें ट्राई साइकिल की संख्या 10 तथा व्हीलचेयर 25 विकलांग बच्चों को दी गई. वही 01 मुक बाधित छात्र को दिया गया। ट्राई साइकिल उन दिव्यांग बच्चों को मुफ्त में दिया जा रहा है जिन्हें चलने फिरने में दिक्कत है ,छात्रों को पढ़ने के लिए स्कूल जाने में भी सहूलियत होगा तथा बच्चे पढ़ कर अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए आगे बढ़ने में महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी। उन्होंने बताया कि वह बच्चे जो किसी न किसी अंग से अपाहिज हैं। इन बच्चों को घर से पढ़ाई करने या घर जाने सहित बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसी को देखते हुए इस योजना की शुरुआत की गई है इस योजना के तहत 60 परसेंट दिव्यांगयत्ता रखने वाले बच्चों को पढ़ाई के अलावे आने जाने सहित अन्य कार्य करने में सहूलियत होगी।
यह मूल्यांकन, जांच सह वितरण शिविर का आयोजन बिहार शिक्षा परियोजना रोहतास के “समावेशी शिक्षा संभाग “के द्वारा किया गया ।
मौके पर साहू जैन मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. नसीम, प्रखंड साधन सेवी अभिषेक उपाध्याय, अजय कुमार शर्मा, शिव शंकर कुमार, विनोद कुमार सिंह के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे।