
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। नेहरू युवा केंद्र के नाम बदलने के प्रस्ताव बीजेपी नेता औऱ जिले के चयन समिति सदस्य संजय तिवारी ने सही कदम बताया है। उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर कई वर्षों से विभिन्न संगठनों द्वारा केंद्र सरकार से मांग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि आज भी देश के लगभग सारे युवा पीढ़ी स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मानते हैं और उन्हीं के दिखाए गए रास्ते पर चलने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव को जल्द स्वीकार्य करना चाहिए। महानिदेशक प्रतिनिधि एवं रोहतास जिला एन वाई के चयन समिति के सदस्य संजय कुमार तिवारी ने विधान पार्षद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर प्रमोद चंद्रवंशी के इस प्रस्ताव के साथ खड़े होने की बात कही है।