
आज डालमियानगर के एस ओ बी बंगला में रहने वाले पूर्व मुख्य प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक व संरक्षक हिमान्शु फाउंडेशन राजेश कुमार सिन्हा जी के पुत्र अर्णव सिन्हा को हिमान्शु फाउंडेशन व बाबा वीरकुवर कमिटी द्वारा सम्मानित किया गया। अर्णव को सम्मानित करते हुए हिमान्शु फाउंडेशन के अध्यक्ष सह अधिवक्ता रवि शेखर ने कहा कि, 10 लाख बच्चों के बीच मे 858 रैंक लाना अपने आप मे एक बड़ी उपलब्धि है,जिसके लिए अर्णव की तारीफ में शब्द नही हैं, आज से दो दिन पहले मैंने इन्हें मैदान में आशीर्वाद दिया था कि आप मेंस क्वालीफाई करोगे और आज कर भी गए, इससे डालमियानगर के साथ साथ पूरे जिले को गर्व हो रहा है। वहीं टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष डॉ ओ पी आनन्द ने उन्हें माला पहनाते हुए कहा कि आप जैसे कृतिमान स्थापित करने वाले लोगों को माला पहनाकर हमे अपने आप पर गर्व महसूस हो रहा है, आप आज के डालमियानगर के पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा हो, जीससे कम से कम कुछ यहाँ के बच्चों को सीखने की जरूरत है, नही तो आज डालमियानगर की बच्चे पढ़ाई से ज्यादा रैली और जुलूस पर ध्यान दे रहें है।
उनके चाचा और कमिटी के महासचिव प्रो रणधीर सिन्हा ने उन्हें मिठाई खिलाया और उनके पिता राजेश कुमार सिन्हा एवं माता नूतन सहाय ने उनके गालो को चूमते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। इस दौरान कमिटी के संयोजक विकास उर्फ छोटू यादव, प्रवक्ता आकाश, सह संयोजक सोनू पांडेय, सचिव राज बाबू, चंदन, ब्रिजकेतु, राजेश इत्यादि लोग उपस्थित थे।