
डेहरी ऑन सोन (रोहतास) दुर्गा पूजा एवं चेहल्लुम को लेकर पूजा समितियों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी अधिकारियों अनुमंडल कार्यालय सभागार में बैठक किया गया जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी समीर सौरभ ने किया। बैठक में शारदीय नवरात्र का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया साथ ही साथ दुर्गा पूजा के सभी पंडालों के पास सफाई कराने, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने की निर्णय लिया गया। बैठक में नगर परिषद एवं विद्युत विभाग के किसी अधिकारी को शामिल नहीं होने पर अनुमंडल पदाधिकारी ने जिला पदाधिकारी को करवाई हेतु पत्र लिखने का आदेश दिया। बैठक में चेहल्लूम के त्यौहार भी शांतिपूर्वक मनाने तथा विश्वकर्मा पूजा, जीवित्पुत्रिका व्रत भी शांतिपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। शरद नवरात्रि के जलभरी के दिन सोन तट पर गोताखोरों की व्यवस्था करने तथा सभी दुर्गा मंदिरों पर नवरात्रि में महिला पुलिस की तैनाती करने का निर्णय लिया गया। शरदीय नवरात्रि 25 सितंबर से प्रारंभ होकर 5 अक्टूबर तक चलेगी तथा 6 अक्टूबर को प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवजोत सिम्मी, प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार, अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी, नगर पूजा समिति के अरुण शर्मा, विनय बाबा, विधिक संघ के पूर्व अध्यक्ष उमा शंकर पांडेय, कुंवर सिंह, मुन्ना लाल कसेरा, सुनील शरद, तपेश्वर सिंह, महफूज अंसारी, असलम कुरेशी, छोटू खान सहित आदि शामिल थे।