
कोचस (रोहतास) बिहार कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रमेश चंद्र चौबे को कोचस चौक पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस वर्ष धान खरीदी के लिए किसान रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है। यूरिया खाद उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान करने के लिए आश्वासन भी दिए। मौके पर पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र दुबे, जनार्दन सिंह, संजय सिंह, सतीश पांडेय, सर्वेश्वर पाठक, रविन्द्र पाठक, इलियास अंसारी, गौरी चौधरी, विमल उपाध्याय, विवेकानंद दूबे, दिग्विजय दूबे, हरिद्वार सिंह, उदय नारायण उपाध्याय, पारस चौबे, विजय मिश्रा, अभय पासवान, कामेश्वर सिंह सहित काफी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे।