तिलौथू (रोहतास) सरस्वती विद्या मंदिर तिलौथू की छात्रा सुप्रिया कुमारी जिसने सीबीएसई की बारहवीं की वार्षिक परीक्षा 2022 में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त की थी। 11 सितंबर को घोषित आईआईटी एडवांस की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने परिवार का एवं तिलौथू का नाम रौंशन की है। बारहवीं के साथ आईआईटी एडवांस उत्तीर्ण करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह इनके कठिन परिश्रम का द्योतक है। इनके पिता उमेश सिंह बसडीहा निवासी साधारण किसान है। इनकी माता किरण देवी गृहिणी हैं। सुप्रिया कुमारी की कक्षा अरुण से बारहवीं तक की पूरी शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर तिलौथू में हुई है। आज की वंदना सभा में मुख्य अतिथि की भूमिका में दीप प्रज्ज्वलित कर वंदना सभा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रकल्प प्रमुख जंगलेश प्रसाद चौरसिया ने इन्हें सम्मानित किया।इनका स्वागत प्रधानाचार्य धनंजय शर्मा ने किया। विद्यालय के लिए यह क्षण अत्यंत गौरवपूर्ण था। इस अवसर इनके पिता उमेश सिंह भी उपस्थित थे। बहन सुप्रिया वंदना सभा में उपस्थित भैया बहनों को कठिन परिश्रम करने एवं अपने माता पिता एवं आचार्यों ने निर्देशों को पालन करने का आग्रह किया। अपनी सफलता के लिए विद्यालय परिवार एवं प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया।