
सासाराम (रोहतास) बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जिले में पारा विधिक स्वंय सेवकों की बहाली के लिए पांच सितम्बर तक आवेदन मांगे गए थे। जिसके आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास द्वारा पारा विधिक स्वयं सेवकों की बहाली के लिए 20 सितम्बर से 23 सितम्बर तक साक्षात्कार की तिथि निर्धारित की गई है। जिसमें 20 एवं 21 सितम्बर को सासाराम अनुमंडल के स्वंय सेवकों का साक्षात्कार लिया जायेगा। 22 सितम्बर को बिक्रमगंज अनुमंडल के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जायेगा। वहीं 23 सितम्बर को डेहरी अनुमंडल के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा। प्राधिकार द्वारा सभी को साक्षात्कार के लिए पत्र भेजा जा रहा है।
जिन आवेदकों को किसी कारणवश 18 सितम्बर तक साक्षात्कार का पत्र प्राप्त नहीं होगा। वे 19 सितम्बर को एक बजे अपराह्न से कार्यालय द्वारा अपना पत्र प्राप्त कर सकते हैं। सभी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार अपराह्न चार बजे से प्रारम्भ होगा। साक्षात्कार के दिन सभी अभ्यर्थी दोपहर एक बजे से अपने प्रमाण पत्रों के सत्यापन हेतु कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री छेदी राम ने दी।