
नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन गांवो मे सडक का निर्माण कर गांवो का कायाकल्प किया जाएगा। पंद्रहवीं वित्त आयोग मद से साठ लाख की राशि खर्च किया जाएगा।पंचायत समिति सदस्यों के देखरेख मे सड़क निर्माण होगा। सभी सडकों का शिलान्यास प्रखंड प्रमुख रानी देवी ने गुरूवार को किया। प्रमुख ने कहा कि सड़क पर कीचड सालो भर रहता था जिसके कारण काफी परेशानी हो रही थी आवागमन बरसात मे बंद हो जाता था। सडक निर्माण से ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। बिसुनपुर, देवीपुर, पुर्नाडीह, नौहट्टा, करमडीहा, यदुनाथपुर मे सड़क का शिलान्यास किया गया।ग्रामीणों ने कहा कि बौलिया भंगीया से सोन नदी मे जाने मे परेशानी होती है। शव ले जाने तथा छठ व अन्य त्यौहार मे सोन मे पहुंचने मे काफी परेशानी होती है। सड़क जर्जर के कारण अक्सर दुर्घटना होती है।
समाजसेवी बसंत कुमार ने भंगीया से सोन नदी तक तथा अंबेडकर चौक दारानगर से सतियाण तक सड़क निर्माण कराने का अश्वासन दिया। मौके पर उपप्रमुख रविंद्र राम, बसंत कुमार, सुनील राम, उदय महतो अमीता देवी, दयाशंकर,रणधीर कुमार, रमेंद्र राम, आनंद प्रकाश गुप्ता, श्रीराम सिंह दीपक चौबे, शशी भूषण सोनी आदि थे।