
करगहर (रोहतास) स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर परिवार नियोजन पखवारा मेला का आयोजन बुधवार को किया गया जिसका उद्घाटन डॉ राकेश कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी रोहतास ने किया। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक महीने की 21 तारीख को परिवार नियोजन पखवारा आयोजित करना है साथ ही साथ प्रधानमंत्री जन आरोग्य आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा निश्चित रूप से मेहनत के साथ सफल कार्यक्रम हो रहा है। 9 तारीख को प्रत्येक महीना में होता है उसी तरह से 21 तारीख को भी होना तय है। साथ ही परिवार नियोजन की जितनी सामग्री है। जिनको जैसी जरूरत है अपना प्रयोग करना है जागरूकता भी देखना है। उन्होंने मेले में सभी आए हुए तमाम कर्मचारियों को तथा सभी आशा दीदी को समझाते हुए बताएं कि जागरूकता भी देखना है। जब आप किसी के घर में जाते हैं टीका देने कुछ काम के लिए गर्भवती औरतों को देखने जाते हैं तो उसमें भी देख लीजिए किसी को खासी अगर है तो लाकर उसका टीवी का जांच करवा दीजिए सिर्फ परिवार नियोजन ही नहीं घर जाने पर आपको सब कुछ जांच कर लेना है अब हम लोग शुरू कर रहे हैं। एमसीडी जिसके अंतर्गत कैंसर दात आंख का इलाज होगा। सभी चीजों को धीरे-धीरे सरकार व्यवस्था में ला रही है हम लोग भी तत्पर हैं क्षेत्र में जाइए केवल गर्भावती महिलाओं को ही नहीं उसमें टी वी का भी पूछ लीजिए खांसी पूछ लीजिए बुखार देख लीजिए। आशा बंधु को हर महीने टीकाकरण में जाना है जब भी जाइए पूछ लीजिए उसका नाम लिखवा दीजिए फिर दवा भी दिया जाएगा। यहां जो कुछ भी चल रहा है आपका योगदान है आप सभी आशाओं बंधुओं से हम अपील करते हैं कि आप लोग का ही इसमे काफी योगदान है क्योंकि आप लोग फील्ड में हैं। आप लोग के माध्यम से सभी का इलाज इलाज फैमिली प्लानिंग टीवी के जांच उपचार एवं निदान एमसीडी विभाग एवं अन्य चीजों के द्वारा किया जाएगा जो आपको भी जानकारी दी है मौके पर मौजूद डॉ अनिल कुमार , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, मनोज कुमार,बीएचएम, ज्ञानेंद्र कुमार, वरीय यक्ष्मा प्रयोगशाला पर्यवेक्षक, उमेश कुमार, अकाउंटेंट, ममता कुमारी, एसटीएस, गजाला निगार, बीएमएन्डई, विनोद कुमार लिपिक, जीएनएम, एएनएम, आशा फैसिलिटेटर एवं आशाओं की मौजूद रहे। जिसमें डॉ राकेश कुमार के द्वारा फैमिली प्लानिंग, टीवी के जांच उपचार एवं निदान, एनसीडी विभाग एवं अन्य चीजों की जानकारी दिया गया।