
सासाराम (रोहतास) सासाराम नगर निगम के मेयर प्रत्याशी के रूप में समाजसेवी संजय कुमार सिंह के पत्नी निधि सिंह ने सासाराम फैजलगंज स्थित आईडोटोरियल हाॅल में नामांकन की। इस चुनाव प्रक्रिया में सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए तरह-तरह के दावे और वादे कर रहे हैं। इसी कड़ी में सासाराम नगर निगम के मेयर प्रत्याशी के रूप में निधि सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सासाराम फैजलगंज स्थित आईडोटोरियल हाॅल में नामांकन पर्चा दाखिल किया है।नामांकन के बाद प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से आशीर्वाद एवं सहयोग की अपील की हैं। प्रत्याशी ने बताया कि यदि लोगों ने मौका दिया तो जन भावनाओं के साथ जुड़कर अपने क्षेत्र का मूलभूत विकास करूंगी। प्राथमिकता के आधार पर शिक्षा, स्वास्थ्य, नली-गली एवं अन्य आवश्यक परख सुविधाओं को उपलब्ध कराऊंगी। इस मौके पर संजय कुमार सिंह ने कहा कि सभी सासाराम नगर निगम के लोगों के आशिर्वाद से मेरी पत्नी निधि सिंह को सासाराम नगर निगम के चुनाव में मेयर प्रत्याशी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। सासाराम नगर निगम क्षेत्र के माताओं बहनों भाईयों एवं बड़े बुजुर्गो के आशिर्वाद से शहर को सेवा और समर्पण भाव से विकास की कार्यों को विकास की धारा को शिखर तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा।