
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). डेहरी डालमियानगर नगर परिषद इलाके से मुख्य पार्षद प्रत्याशी रूबी गुप्ता ने जनसंपर्क अभियान के दौरान आम लोगों से संवाद किया. गुरुवार की शाम अंबेडकर चौक छोटी लाइन स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में लोगों से दैनिक मूलभूत सुविधाओं और परेशानियों से अवगत हुई. इस दौरान प्रत्याशी ने संबोधन के दौरान कहा कि नप क्षेत्र के विकास के लिए जरूरी है कि शिक्षित और जागरूक प्रत्याशी का चयन किया जाए.
उन्होंने कहा कि डेहरी के विकास के लिए वो मैदान में हैं. उन्होंने लोगों से इसी आधार पर मतदान करने की अपील की. इस मौके पर समाजसेवी नंदन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय़ लोग मौजूद थे.