करगहर (रोहतास) प्रखंड मुख्यालय में अयोध्या के श्री राम मंदिर जैसा पंडाल का प्रतिरूप होगा। पूजा पंडाल का नजारा स्थानीय लोगों को देखने में ही बनता है। सासाराम कोचस मेन रोड पर करगहर स्थित पंडाल में श्री राम मंदिर मे देवी मां दुर्गा विराजेगी। दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वाधान में आयोजित पूजा का भव्य तैयारी चल रहा है। पंडाल तथा आसपास की परिसर वेरी कैटरिंग, बिजली, चकाचौंध दूधिया रोशनी से जगमग, झिलमिल, सितारे की तरह रोशनी चमकेगी। जैसे दिन रात जैसा दिखाई देगा। पूजा समिति के अध्यक्ष महावीर सौंडिक द्वारा बताया गया कि प्रखंड के कोने-कोने से लगभग 5000 की संख्या में मां का दर्शन करने लोग, प्रतिदिन आते हैं तथा नवमी और दशमी के दिन यह संख्या 2 गुना से तिगुना हो जाती है। पंडितों की वैदिक मंत्रोचार गूंजेगी। मां का पूजन कार्य लगभग 52 वर्षों से चला आ रहा हैं। पूजा समिति के सदस्यों द्वारा सभी लोगों को शिष्टाचार की तरह दर्शन करने व सहयोग करने का भी कमिटी के सदस्यों ने अपील किया है। वही बंगाल से आए हुए कलाकार ने बताया कि हम लोग दिन रात मेहनत करके पंडाल को अयोध्या के श्री राम मंदिर जैसा प्रतिरूप देना है। बंगाल से आए हुए कलाकार प्रेम सिह, मिथुन सिंह, मुमताज अंसारी वगैरह कमरतोड़ मेहनत कर पंडाल बनाने में जुटे हैं।
पूजा कमेटी के उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता तथा नवयुवक संघ के अध्यक्ष धनजी गुप्ता ने बताया कि भव्य तैयारी के साथ 26 तारीख को जल भरी में प्रखंड से आए हुए तमाम भक्तजनों का हार्दिक अभिनंदन है। मौके पर मौजूद पूजा कमेटी के अध्यक्ष महावीर सौडिक तथा पूजा कमेटी के उपाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष विजय केशरी, मंत्री पप्पू गुप्ता एवं नवयुवक संघ के तेज तरार अध्यक्ष धनजी गुप्ता साथ में पुजारी राजेश गुप्ता, कृष्णा सिह आदि लोग मौजूद थे। पूजा कमेटी के अध्यक्ष महावीर सौडिक स्थानीय लोगों का आशीर्वाद प्राप्त कर मां की चरणों में शीश झुका कर हर साल तन मन धन से मां की सेवा करते हैं।