
सासाराम (रोहतास) यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जिले में अनवरत चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों में आज दिनांक 24.9.22 दिन शनिवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम कोनार मंडल के थनुआ बूथ पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ गुड्डू सिंह की अध्यक्षता में हुआ। साथ में जिला भाजपा कार्यालय पर भी जिलाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार जी के साथ साथ पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह, जिला महामंत्री सह जिला कार्यक्रम प्रभारी विजय सिंह, जिला महामंत्री शशिभूषण प्रसाद, मंडल प्रभारी भीष्म नारायण सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष लालमोहर राम, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष अक्षय बर सिंह, युवा नेता नवीन कुमार सिंह, विजय बहादुर सिंह, रोहित सिंह चौहान, प्रदीप कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, रमाशंकर चंद्रवंशी, छोटू सिंह सहित बूथ सदस्य शामिल रहे। जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम रोहतास जिले में बूथ स्तर पर हो रहा है जिसमे आज लगभग 5500 वृक्षारोपण हो जाएगा और ये कार्यक्रम 2 अक्टूबर तक चलेगा। जिला महामंत्री सह जिला कार्यक्रम प्रभारी विजय सिंह ने कहा कि कल 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती है और साथ में 11 बजे दिन में प्रधानमंत्री जी के मन की बात भी है जिसको पूरे जिले के भाजपा कार्यकर्ता अपने अपने बूथों पर पंडित दीनदयाल जी की जयंती मनाते हुए प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात बूथों पर ग्रामीण जनता के साथ सुनेंगे।