
जय प्रकाश मौर्या, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी आरपीएफ ने मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति को RPF ने परिजनों को सौंप दिया। आरपीएफ का मानवीय चेहरा देखने को मिला। स्थानीय पोस्ट के इंस्पेक्टर के अनुसार, फेसर स्टेशन पर कैंपिंग ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षी एस।के। ओझा तथा प्रधान आरक्षी एस। ए ।सिद्दीकी ने एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम आदिल अंसारी (20) पिता सजाद अंसारी पता नहीं मालूम होने की जानकारी मिली। आरपीएफ कर्मियों ने इस व्यक्ति को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन पर पहुंचाया। पूछताछ के क्रम में विक्षिप् व्यक्ति ने अपने बहनोई इब्राहिम का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया। संपर्क करने के बाद परिजन डेहरी-ऑन-सोन पहुंचे। झारखंड के रांची शहर के कांकी के रहने वाले सज्जाद अंसारी ने गुम व्यक्ति की पहचान की। बताया कि इसका इलाज मेंटल हॉस्पिटल कांके में चल रहा है चार-पांच दिन पहले घर में अकेला पाकर भाग गया है जिसे हम लोग काफी खोजबीन कर रहे हैं।