करगहर (रोहतास) थाना क्षेत्र के डुमरा स्थित शिव मंदिर से रविवार की देर रात चोरों ने मंदिरों में लगाई हुई घंटियों की चोरी कर ली। इस मामले की जानकारी पूर्व मुखिया व मंदिर के अध्यक्ष हीरालाल साह ने दी। उन्होंने बताया कि गांव के समीप पोखरा के किनारे स्थिति भव्य शिव मंदिर में अनगिनत श्रद्धालुओं द्वारा बहुत सारी घंटियां दान दिए गए थे। दर्जनों पीतल एवं अष्ट धातु के घंटी भक्त जनों एवं श्रद्धालुओं के द्वारा लगाए गए थे। जिसका वजन लगभग एक क्विंटल से अधिक बताया जाता है। जिसे उक्त चोरों ने बीती रात्रि को अपने धिनौने करतूत का अंजाम दिया और घंटियां चुरा कर ले गया। चोरों ने भगवान के मंदिर को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने यह भी बताया कि पुजारी मंदिर के मुख्य द्वार पर प्रतिदिन ताला जड़ते हैं। लेकिन संयोग बस उस दिन ताला लगाना भूल गए। शायद चोर इसी फिराक में होंगे। मौका मिलते ही चोर मंदिर में प्रवेश कर गए और घंटीयों को चुरा लिए। जिसकी कीमत लगभग सत्तर हजार रुपए से अधिक बताई गई है। मंदिर से घंटी चोरी की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है।