
आज डेहरी क्षेत्र के बस्तीपुर स्थित आर एस के पब्लिक स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा के अंतिम दिन के उपरांत नवरात्री स्पेशल मनाने के लिए डांडिया का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें पहली से लेकर दसवीं तक के बच्चों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया और डाँडिया नृत्य का प्रदर्शन किया। रामजग सिंह ट्रस्ट के चेयरमैन जितेंद्र सिंह ने बच्चों को बताया कि डांडिया गरबा के द्वारा मां की भक्ति करने का एक बेहतरीन उदाहरण है। निदेशक आनंद सिंह ने कहा की आर एस के पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चो मे संस्कार और समाज में एकता बनाए रखने और बुराई को छोड़ अच्छाई के मार्ग पर चलने का संदेश दिया जाता है। उक्त अवसर पर प्रधानाचार्या प्रेमलता शर्मा ने बच्चों को दुर्गा पूजा पर्व के महत्व के बारे में बताया और बच्चों को सदा सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी और उनको सकारात्मक विचारधारा अपनाने को कहा।
इस मौके पर उपस्थित अभिभावकों ने इस कार्यक्रम को खूब सराहा और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय परिवार के उपस्थित शिक्षक राज नारायण सिंह, एन के सिन्हा, रवि श्रीवास्तव, नीलम उपाध्याय, सुनीता कुमारी, पूजा श्री, अनिता कुमारी, रोमा साहनी, अफसाना यूसुफ, नीतू पाण्डेय, एन के सिंह, कुंज विकास, कौशल पाण्डेय, राजन कुमार, खुशबू कुमारी, रश्मि गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।