
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। दुर्गापुजा के दौरान डेहरी-डालमियानगर में बिना किसी बाधा के बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए थाना चौक स्थित कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, इसमें 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक 24 घंटे कर्मी तैनात रहेंगे। बिजली आपूर्ति में किसी भी तरह की बाधा आने पर नियंत्रण कक्ष के नंबर 7033095844 पर संपर्क किया जा सकता है। इसका नोडल पदाधिकारी सहायक विद्यूत अभियंता राजु कुमार को बनाया गया है। इसके अलावा यहां पर पाली में कर्मियों और पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
संबंधित नोडल अधिकारी किसी भी तरह की समस्या होने पर जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करेंगे। अधिकारी का कहना है कि आम लोगों को त्योहार के दौरान किसी भी तरह की समस्या न हो इसके लिए इस तरह के विशेष इंतजाम किए गए हैं. विभागीय सूत्रों का कहना है कि दुर्गा पुजा पंडालों के लिए विशेष कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं. इसके साथ ही किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.