
नासरीगंज (रोहतास) स्थानीय प्रखण्ड के चारगोड़िया गांव में जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा ने उक्त गांव के टीवी मेकेनिक अनिल कुशवाहा के दो पुत्रों के द्वारा आईआईटी अडवांस्ड में सफलता अर्जित करने को ले दोनों सफल छात्रों को मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा की एक साधारण से गांव के साधारण परिवर के एक ही साथ दो छात्रों का उक्त परीक्षा में सफलता अर्जित करना सराहनीय है।इससे साफ प्रतीत होता है कि बिहार बहार है और नीतीश कुमार है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पूरे राज्य में शिक्षा की अलख जगाने का निष्कर्ष है कि गांव-गांव में लोग शिक्षित हो रहे हैं और शिक्षा के क्षेत्र में अपना विजय पताका लहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों छात्रों के पिता समेत सभी स्वजन व गुरुजन बधाई के पात्र हैं।सरकार द्वारा दोनों छात्रों की हर सम्भव सहायता प्रदान की जायेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजय कुशवाहा और संचालन नगर अध्यक्ष डा.अमरेन्द्र कुमार ने किया।
मौके पर प्रदेश महासचिव सह पटना जिला जदयू संगठन प्रभारी बबन सिंह कुशवाहा, प्रखण्ड अध्य्क्ष मनोज कुमार,पूर्व प्रत्याशी अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, पोखराहां पैक्स अधयक्ष अमित वर्मा समेत बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्तागण एवं ग्रामीण उपस्थित थे।