
नासरीगंज (रोहतास) अपने निवास स्थान से पटना जाने के क्रम में पिछड़ा अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री सह नोखा विधायक अनिता देवी नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत श्मशान घाट के समीप टूटा हुआ झँझरिया पुल का निरीक्षण करने पहुँची। जहाँ पर महागठबंधन के सभी घटक दल के कार्यकर्ताओं ने पूर्व वार्ड पार्षद अजय सिंह के नेतृत्व में फूल माला से भव्य स्वागत किया गया।इस दौरान कार्यकर्ताओ ने झँझरिया पुल और नासरीगंज में डिग्री कॉलेज बनाने की मांग मंत्री से की।इस दौरान मंत्री ने बताया कि पुल निर्माण को लेकर पूर्व में ही पथ निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बात हुई है. बहुत पहले ही पुल पास हो गया था पैसे के आभाव में निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका था। बहुत जल्द निर्माण शुरू होगा। वही नासरीगंज में डिग्री कॉलेज बनाने की मांग पर मंत्री ने कहा कि इसके लिए भी पहल की गई है. शिक्षा विभाग से निर्देश आया है कि एक अनुमंडल में एक ही डिग्री कॉलेज होगा। इस पर मैंने शिक्षा मंत्री से आग्रह करते हुए कही की नासरीगंज के छात्र-छात्राओं को लगभग 40 किलोमीटर की दूरी तय कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने जाना पड़ता हैं।डिग्री कॉलेज की निर्माण के लिए मैं सीएम व डिप्टी सीएम को भी अवगत कराउंगी ताकि जल्द से जल्द नासरीगंज में डिग्री कॉलेज बने।
मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद अजय सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद परमानन्द सिंह, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष कृष्णा चौधरी, जोखन सिंह, विशाल कुशवाहा, रविशंकर पासवान, शिवपूजन महतो, गोपी यादव, सुनील सोनी, शिवपूजन सिंह, चन्दन कुमार उर्फ राज, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, रामजी प्रसाद, आदित्य नारायण, मोहित कुमार, होनहार कुमार, अंकित, अमन कुमार, रोहन, जितेंद्र, शंकर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।