
जय प्रकाश मौर्य, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। टिकट दलाली करने वाले एक आरोपी दलाल को डेहरी आरपीएफ ने तिलौथू से गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, आरपीएफ कर्मियों की एक विशेष टीम ने तिलौथू बाजार के सिंह ट्रेडर्स जन सेवा केंद्र में छापेमारी की। इस दौरान बिक्रम बिघा के रहने वाले दीपक कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर रेलवे के ई टिकटों को अवैध रूप से बनाने के कारोबार में संलिप्त होने का आरोप है। छापेमारी टीम में रेलवे सुरक्षा बल डेहरी ऑन सोन के निरीक्षक प्रभारी राम विलास राम, उप निरीक्षक कुमार गौरव, सहायक उप निरीक्षक हरे राम कुमार, प्रधान आरक्षी अभिमन्यु कुमार सिंह, आरक्षी सनी कुमार आरक्षी मुकेश कुमार दुबे एवं अपराध आसूचना शाखा रेलवे सुरक्षा बल गया के सहायक उपनिरीक्षक अनिल कुमार चौधरी शामिल थे।
गिरफ्तार आरोपी के पास से 71605 रुपए के अवैध रूप से बनाए गए रेलवे का आरक्षित ई टिकट बरामद हुआ है। जिसे एफआईआर दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए रेलवे गया कोर्ट भेज दिया गया।