
दरिहट। अकोढी़गोला प्रखंड क्षेत्र के गोवर्धनपुर गांव मे बुधवार कि रात लगभग नौ बजे दो भैंसा कि चपेट मे आने से एक वृद्ध जख्मी हो गए। जख्मी युवक के परिजन जब घर से बाहर निकले तो देखा कि वृद्ध जख्मी हालत में रोड पर पड़े हुए है। परिजन ने उनको उपचार के लिए नरायण मेडिकल जमुहार ले गए। लेकिन उपचार के दौरान लगभग एक डेढ बजे रात मे दम तोड दिया। प्राप्त जनकारी के अनुसार लगभग 84 वर्षीय पहलाद सिंह खाना खाकर कुत्ता के खाना देने के लिए रोड पर निकले हुए थे। उसी दौरान उसी रोड से काफी तेज रफतार मे दौडते हुए दो भैसा आ रहे था। उन्होंने ने दोनों भैंसा से बचने कि प्रयास किया। लेकिन दोनों भैसो ने बृद्ध को टक्कर मारते हुए आगे कि तरफ निकल पडे। भैंसा कि चपेट मे आने से बृद्ध बुरी तरह जख्मी हो गए। बृद्ध कि आवाज पर परिजन दौड पडे। और उपचार के लिए नरायण मेडिकल हास्पिटल जमुहार ले गए। जहां उपचार के दौरान जख्मी ने दम तोड दिया। जख्मी को दमतोडते देख परिजन कोहराम लगाना शुरू कर दिया।