संवाददाता, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। धकेल गाड़ी के भरोसे चल रहा है डेहरी
डालमियानगर नगर परिषद । कूड़ा ले जाने वाले ट्रेक्टर को चालू करने के लिए जेसीबी
द्वारा धक्का देने के क्रम में ट्रैक्टर ने ब्रेजा कार को मारा जोरदार धक्का। इस घटना के
बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जहां नगर परिषद में करोड़ों की अत्याधुनिक
सुविधाओं से लैस गाडियां खरीदी गई वहीं अभी भी धकेल कर चालू होने वाले ट्रेक्टर से
कूड़ा उठाव होता है । दरअसल, भीड़ भाड़ वाले अति व्यस्त सड़क जयहिंद सिनेमा रोड
पर मंगलवार दोपहर को नगर परिषद कर्मियों की लापरवाही सामने आई । दोपहर बारह बजे सड़क पर फैले कूड़े को उठाने ट्रेक्टर और जेसीबी पहुंचा कूड़ा उठाने के उपरांत ट्रेक्टर को जेसीबी ने पीछे से धक्का दिया. इस दौरान ड्राइवर अपना नियंत्रण खो दिया और आगे सुमित कुमार की ब्रेज़ा कार जो उनके घर के सामने खड़ी थी को जोरदार धक्का मार दिया जिससे कार की भारी छती हुई है।
पीड़ित सुमित कुमार ने आरोप लगाया कि यह पूरी तरह लापरवाही है. सड़क पर कूड़ा देर तक रहने के कारण अक्सर सड़क जाम एवम् दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। उन्होंने नगर थाना
एवम नगर परिषद से मुआवजे एवम् सड़क पर कूड़ा को डंप न करने की गुहार लगाई है।
इस मामले में डेहरी थाना अध्यक्ष ने किसी भी तरह का बयान देने से मना कर दिया. जबकि
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से संपर्क नहीं हो सका.