
तिलौथू। अमझोर थाना क्षेत्र के निकट एनएच टू सी पर स्थिति टॉल प्लाजा के डिवाइडर पर एक अनियंत्रित ट्रक चढ़ गया तथा डिवाइडर में फंस गया। घटना बुधवार की रात एक बजे की है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रात में ही ट्रक को निकालने के लिए बहुत कोशिश की किंतु सफल नहीं हो सके। वहीं थानाध्यक्ष केके केसरी ने बताया कि ट्रक चालक जो कि नशे में धुत था। खलासी समेत फरार हो गया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना ट्रक के मालिक को दे दी गई है। बताया कि रात होने के कारण एक बहुत बड़ा हादसा टल गया है।