सासाराम (रोहतास) जनता दल (यूनाईटेड) के द्वारा सक्षम प्रशासक कुशल रणनीतिकार भारत की एकता व अखंडता के आधार स्तंभ भारत रत्न से सम्मानित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 147 वी जयंती जद (यू) जिला अध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में मनाई गई। इस दौरान सासाराम में स्थित कचहरी पेट्रोल पम्प पर स्थापित सरदार पटेल जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा ने कहा कि सरदार पटेल जी ने कहा था कि कठिन समय में कायर बहाना ढूंढते हैं बहादुर व्यक्ति रास्ता खोजते हैं चाहे स्वतंत्रता सेनानी के रूप में हो या प्रथम गृह मंत्री के रूप में हो उनका नेतृत्व कौशल और देश प्रेम हमें सदा प्रेरित करता रहेगा मुख्य प्रवक्ता रिंकू सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जब छठी क्लास में थे तब से ही अपने सहयोगी मित्रों को एकजुट किया करते थे तब से ही उनका नाम सरदार पड़ गया सरदार पटेल ने कहा था कि सारी उन्नति की कुंजी स्त्री की उन्नति में है। उनके इसी विचारधारा पर चलते हुए हम लोगों के सर्वमान्य नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को घर के चूल्हा चौकी से आजाद कर समाज के मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया महिलाओं को पंचायत व नगर निकाय के चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का काम हो या लड़कियों को साइकिल योजना, पोशाक योजना, ग्रैजुएट पास लड़कियों को पचास हजार रुपये दिया ताकि लड़कियां को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाए ताकि शिक्षित बन सके सरदार पटेल की गणना आधुनिक भारत की विकास यात्रा के प्रमुख मार्ग दर्शकों में होती है हम सभी भारतीय सरदार पटेल जी के हमेसा रीड़ी रहेंगे
इस जयंती समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित प्रमिला सिंह,बनारसी सिंह, भाई धनंजय पटेल, असलम अंसारी, सिकंजय सिंह, पप्पू सोनी, जंग बहादुर सिंह, मूर्तबा गुड्डू, मो सज्जाद अली इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे।