
संवाददाता, नौहट्टा (रोहतास). बीजेपी रोहतास मंडल के अध्यक्ष विशाल देव ने स्थानीय सांसद को प्रखंड वासियों से जुड़े मुद्दों पर एक ज्ञापन दिया है. उन्होंने अवसानी नदी पर अकबरपुर एवं बकनौरा के बीच पुल/पुलिया निर्माण करने की मांग की है. जिससे रोहतास प्रखंड के लिए एक वैकल्पिक एवं आकस्मिक मार्ग आवागमन के लिए उपलब्ध हो जाएगा और पंचायतों को आपस में जुङने और विकसित होने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा रोहतास बाजार में बस स्टैंड का चयनित स्थान पर क्रियाशील होने से स्थानीय नागरिकों को मुख्य सङक हो रहे प्रतिदिन के ट्रैफिक जाम को व्यवस्थित किया जा सकता है।
साथ ही प्रखंड में इंटर एवं डिग्री कालेज की स्थापना, जिम्नेजियम एवं स्टेडियम का निर्माण, भीङ-भाङ वाले क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय (PPP मोड पर) का निर्माण के अलावा जैव विविधता को संतुलित रखने के लिए अवसानी नदी में सीधे बह रहे गंदे नाले के लिए “water treatment plant” लगाने की मांग की है.