
करगहर (रोहतास) थाना क्षेत्र के कुडियारी रजवाहा के पास मंगलवार की सुबह एक युवती को गोली मारकर अपराधियों ने फेंक दिया। हत्या करने के बाद नवविवाहिता अज्ञात युवती को कुडियारी रजवाहा के किनारे उसके शव को फेंक दिया। जब स्थानीय लोग निकले तो देखे कि युवती लहूलुहान मृत अवस्था में पड़ी हुई हैं। यह खबर धीरे-धीरे आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां पर बहुत काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। मौके पर पहुंची करगहर थाना की पुलिस मामले को तहकीकात करने में जोर शोर से लग गई है। वहीं घटनास्थल के आसपास से एक गोली का खोखा भी बरामद किया गया है। सूचना मिलने तक युवती की पहचान नहीं हुई है।
मामले की जानकारी करगहर थाना अध्यक्ष नरोत्तम चंद्र ने दी। उक्त मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए करगहर थाना अध्यक्ष पुलिस टीम बनाकर अपराधियों को खोजने में लग गई है। घटना पूरे इलाके में आग की तरह फैली और लोग दबे जुबान बहुत तरह की चर्चाएं भी कर रहे हैं।
