
दिनारा (रोहतास) प्रखंड मुख्यालय के समीप अवस्थित संकल्प शैक्षणिक संस्थान दिनारा के द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्थान में प्रवेश हेतु 6 छठवीं संकल्प सुपर 30 प्रवेश परीक्षा का आयोजन रविवार को बलदेव उच्चत्तर विद्यालय दिनारा में आयोजित किया गया। इस परीक्षा में मेरिट के आधार पर चयनित 30 बच्चों को पूरे एक वर्ष तक निःशुल्क शिक्षा एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती है। इसके साथ ही अन्य बच्चों को भी एक न्यूनतम शुल्क लेकर नामांकन लिया जाता है। संस्थान के निदेशक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि दिनारा के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने प्रतियोगी परिवेश में जिज्ञासा एवं उत्साह के साथ प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए।उन्होंने बताया कि अब तक संकल्प शैक्षणिक संस्थान से उतीर्ण सैकड़ों छात्र प्रदेश एवं देश के विभिन्न प्रतिष्ठित सरकारी एवं गैर सरकारी तकनीकी संस्थानों में अध्ययन रत हैं। ग्रेट ब्रिटेन की राजधानी लन्दन में कार्यरत संकल्प शैक्षणिक संस्थान के संस्थापक निलेश कुमार का सपना है कि दिनारा व इसके आसपास के प्रतिभावान बच्चों को उच्च शिक्षा से जोड़कर विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी कम्पनियों में नौकरी प्राप्त करना है ताकि दिनारा का सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक उत्थान हो सके।