
हिमान्शु फाउंडेशन व बाबा वीर कुंवर टूर्नामेंट कमिटी की बैठक ड्रीम हाउस, डालमिया नगर में आयोजित की गई। हिमान्शु फाउंडेशन के अध्यक्ष अधिवक्ता रवि शेखर की अध्यक्षता में 11वी नगर चैंपियनशिप के आयोजन हेतु प्रमुख बातों पर बैठक में चर्चा की गई, अधिवक्ता रवि शेखर ने कहा कि मैच हर वर्ष होता है और आगे भी होगा, पर इस बार से सभी सदस्यों को एक सदस्यता फॉर्म भरना होगा, जिससे सभी एक दूसरे से जुड़े रहें और वक़्त पर काम आ सकें। वही टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष डॉ ओ पी आनन्द ने कहा कि, इस बार के मैच में थोड़ी अनुशासन और कड़ी रखी जाए ताकि टूर्नामेंट की पारदर्शिता बनी रहे, उन्होंने बताया कि टीमों की एंट्री 15 दिसंबर तक होगी और लॉटरी 18 को निकाली जाएगी, जो टीम लॉटरी में जिससे मैच में लड़ने को आएगी उसमे किसी भी परिस्थिति में कोई बदलाव नहीं होगा।
उद्घाटन मैच 25 दिसंबर को खेला जाएगा। मीटिंग में सभी सदस्यों ने अपनी बातें रखी। इस दौरान कमिटी संरक्षक डॉ रामनाथ सिंह, पूर्व बैंक प्रबंधक राम विलास सिंह, अधिवक्ता भागीरथी सिंह, सर्वजीत सिंह, महासचिव प्रो रणधीर सिन्हा, संयोजक विकास उर्फ छोटू, सुनील शरद, डॉ रवि रंजन, डॉ निषाद, अधिवक्ता राजेश सिंह, सोनू पांडे, मनीष, चंदन, राजेश, वृजकेतु, प्रिंस, राजबाबू, इत्यादि कमिटी के सदस्य उपस्थित थे।