
रक्त दान महादान: डॉ एस बी प्रसाद
डेहरी ओन सोन रोहतास. स्थानीय पाली रोड स्थित एचडीएफसी बैंक डेहरी ब्रांच के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन शहर के जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस बी प्रसाद, एचडीएफसी शाखा प्रबंधक संदीप कुमार
ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर बैंक परिसर में ही लगाया गया था जिसमें नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार के डॉक्टरों के सहयोग से शिविर में ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम को सफल बनाया गया लगभग 25 बैंक कर्मियों ने अपना ब्लड डोनेट किया।
डॉ एस बी प्रसाद ने बताया कि रक्तदान महादान है। इससे बड़ा दान कुछ नहीं है यह कार्यक्रम एचडीएफसी बैंक द्वारा समय-समय पर कराया जाता है जिसमें बैंक कर्मियों अपना ब्लड डोनेट करते हैं जिससे जरूरतमंदों को मुफ्त में ब्लड मिल सके। इस मौके पर ब्लड डोनेट करने वाले पवन कुमार, सुबु सेन गुप्ता, नीरज कुमार रंजीत कुमार आकाश कुमार अभिषेक पांडे रवि कांत रितु रानी पवन कुमार दर्जनों कर्मियों ने ब्लड डोनेट किया।