
डेहरी-ऑन-सोन (सोन). डेहरी प्रखंड क्षेत्र के वास्तु विहार फेज वन ,कटार दुर्गा मंदिर परिसर में संगीतमय भागवत कथा के पंचम दिवस बुधवार को हरिद्वार से आए हुए कथावाचक पंडित बसंत नारायण शास्त्री ने सैकड़ों भक्तों को कृष्ण लीला के बारे में बताते हुए कहा कि भगवान कृष्ण अपने भक्तों को प्रसन्न करने के लिए माखन चोरी लीला करते हैं एवं व्यास जी ने चीर हरण लीला तत्वार्थ को समझाते हुए कहा कि काम, क्रोध और माया ही चिर है। वहीं दूसरी ओर कालिया दमन के प्रसंग में बताते हुए कहा कि भक्ति रूपी यमुना में विषय रूपी कालिया नाग से भगवान मुक्त कराते हैं। संस्कृत में श्लोक सुनाते हुए कहा कि, यो न ददाति न अस्नति तस्य तृतीया गति भवेत्, अर्थात जो धर्म कार्य में दान नहीं देता है उस धन का नाश निश्चित है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को पुण्य प्राप्ति के लिए धार्मिक कार्यों में अवश्य दान करनी चाहिए।
उन्होंने यह भी बताया कि धन की 3 गति है दान ,भोग और नास कहा गया है कि लक्ष्मी चंचला होती है वह एक जगह स्थिर नहीं रहती है इसलिए लक्ष्मी आने पर उसका सही सदुपयोग करनी चाहिए।
मौके पर जिला परिषद सदस्य अजय कुशवाहा, वरिष्ठ भाजपा नेता प्यारेलाल ओझा, राधा शांता कॉलेज तिलौथू के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह,डेहरी मंडल भाजपा अध्यक्ष आनंद कुमार पांडे, आयुष मेमोरियल पब्लिक स्कूल इंद्रपुरी के डायरेक्टर दीपक कुमार, यजमान प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, हरिद्वार से आए हुए भजन गायक बृजेश पांडे, तबला वादक अभिषेक पांडे, समेत अन्य लोग शामिल हुए।