
16 दिसंबर 2022 का राशिफल
पंडित सुरेश शास्त्री जी महाराज, फलित ज्योतिॆषाचार्य
मेष- विवाहित लोगों का अपने जीवनसाथी के प्रति विश्वास और ज्यादा दृढ होगा आपके लिए ग्रे रंग शुभ है
वृष- परीक्षा देने जा रहे हैं तो आज सफल होंगे आपके लिए मेहरून रंग शुभ है
मिथुन -सभी कार्य आज आपका पूरा होगा आपके लिए आसमानी रंग शुभ है
कर्क -अपने सहकर्मियों से उचित सहयोग मिलेगा आपके लिए नीला रंग शुभ है
सिंह- माता पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें किसी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है आपके लिए हरा रंग शुभ है
कन्या -निजी क्षेत्र में काम कर रहे लोग भविष्य में परमानेंट हो सकते हैं आपके लिए आसमानी रंग शुभ है
तुला- अपने मार्ग से भ्रमित ना हो लक्ष्य की प्राप्ति होगी आपके लिए सलेटी रंग शुभ है
वृश्चिक- व्यापारियों को कम मेहनत में ही अच्छे परिणाम मिलेंगे आपके लिए नीला रंग शुभ है
धनु- घर के लोग आप को लेकर प्रसन्न होंगे आप को उपहार भी मिल सकता है आपके लिए आसमानी रंग शुभ है
मकर -कोई भी कार्य बड़ों से सलाह लेकर करें कार्य पूरा होगा आपके लिए पीला रंग शुभ है
कुंभ- किसी निजी रिश्तेदारों से रिश्ता में दरार पैदा करने का कोशिश की जा सकती है आपके लिए गुलाबी रंग शुभ है
मेष -चिंता ना करें आप का समाधान जल्द ही निकलेगा आपके लिए भूरा रंग शुभ है